डॉक्टर रेप मर्डर कांड से आहत TMC सांसद का इस्तीफा- राजनीति से संन्यास

डॉक्टर रेप मर्डर कांड से आहत TMC सांसद का इस्तीफा- राजनीति से संन्यास

कोलकाता। राजधानी के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप मर्डर कांड को लेकर देश भर के लोगों का विरोध झेल रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अब पार्टी में भी विरोध शुरू हो गया है। ममता को लिखी चिट्ठी पर कोई कार्यवाही नहीं होने से आहत तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने इस्तीफा देते हुए पॉलिटिक्स से संन्यास का ऐलान किया है।

रविवार को पश्चिम बंगाल की राजनीति में हुए एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप मर्डर एवं भ्रष्टाचार के मामले में पार्टी और पद से इस्तीफा देने का ऐलान करते हुए पॉलिटिक्स से भी सन्यास लेने की घोषणा की है।

बताया जा रहा है कि राज्यसभा सांसद एवं तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले जवाहर सरकार ने पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखकर सरकार की कार्य शैली पर निराशा जताते हुए लिखा है कि मैं आरजी कर अस्पताल में हुई भयानक घटना के बाद तकरीबन 1 महीने तक चुप रहा, क्योंकि मुझे इस बात की पूरी उम्मीद थी कि आप अपने पुराने स्टाइल में प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों के मामले में हस्तक्षेप करेंगी। लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ और सरकार की ओर से जो भी कार्यवाही की जा रही है वह बहुत ही कम है और काफी देरी से की जा रही है।

जवाहर सरकार ने लिखा है कि राज्य में बहुत पहले ही स्थिति सामान्य हो गई होती, अगर भ्रष्ट डॉक्टर के ग्रुप को तोड़ दिया जाता और गलत प्रशासनिक कार्रवाई करने के दोषियों को घटना के तुरंत बाद सजा दे दी जाती।

epmty
epmty
Top