पत्नी के साथ चलने से इंकार से आहत पति ने खुद को ससुराल में जिंदा जलाया

झांसी। पत्नी को लेने ससुराल पहुंचे युवक के साथ आने से जब घरवाली ने इनकार कर दिया तो आहत हुए युवक ने जहर खाकर जान देने में असफल रहने पर खुद को जिंदा जला दिया। ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाएं गए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चिरगांव थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव में रहने वाला विनोद वर्मा 20 साल पहले की गई शादी के बाद पत्नी बनी सेसा गांव में रहने वाली पूजा को लेने के लिए ससुराल गया था।
बुधवार की देर शाम जब पूजा को लेने के लिए वह गांव में पहुंचा तो पत्नी ने साथ जाने से इनकार कर दिया, इससे गुस्से में आया विनोद घर में रखी डाई पीने लगा, लेकिन उसकी सलहज ने उसे डाई नहीं पीने दी।
इसके बाद वह अपने मामा के घर चला गया और देर रात को एक बार फिर से अपनी ससुराल पहुंचा और घर के बाहर पेट्रोल डालकर अपने शरीर में आग लगा ली। आग लगने से हुई असहनीय जलन के बाद विनोद जिंदगी पाने के लिए इधर-उधर दौड़ा और इसी दौरान घर के पास बनी नाली में गिर गया और वह बाहर नहीं निकल सका।
तकरीबन 10 मिनट तक विनोद नाली में पड़ा हुआ आग में जलता आ रहा। बाद में इकट्ठा हुए लोगों ने पानी डालकर उसके बदन में लगी आग को बुझाया और उसे बाहर निकाला।
लेकिन उस समय तक 95% जल चुके विनोद को ससुराल वाले हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मर्द घोषित कर दिया, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।