हाईस्कूल में सेकंड डिवीजन आने से आहत हुए स्टूडेंट ने किया ऐसा काम

हाईस्कूल में सेकंड डिवीजन आने से आहत हुए स्टूडेंट ने किया ऐसा काम

बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से घोषित किए गए हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में सेकंड डिवीजन आने से आहत हुए स्टूडेंट ने सुसाइड करते हुए परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा दिया है। नहर के भीतर से निकाले गए शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

दरअसल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार को हाई स्कूल परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया था। बीकानेर जनपद के महाजन थाना क्षेत्र के रहने वाले हनीफ खान शेख के बेटे वाहिद खान ने भी हाई स्कूल की परीक्षा दी थी।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से डिक्लेअर किए गए परीक्षा परिणाम में वाहिद खान के 57% मार्क्स आए थे। हाई स्कूल में 57 प्रतिशत मार्क्स के साथ सेकंड डिवीजन वाहिद खान को आहत कर गई, जिसके चलते वह बुधवार को ही अपने घर से गायब हो गया था।

काफी समय बाद तक भी जब वाहिद नहीं घर नहीं लौटा तो चिंतित हुए परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। तमाम संभावित स्थानों पर वाहिद को परिजनों द्वारा ढूंढा गया। बृहस्पतिवार की देर शाम इंदिरा गांधी नहर के मलकीसर पंपिंग स्टेशन पर जब वाहिद की चप्पल मिली तो उनमें अनहोनी की आशंका घर कर गई ।

तुरंत ही परिजनों द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा एसडीआरएफ को मौके पर भेजा गया । घंटों की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ के जवान नहर के भीतर से वाहिद का शव ढूंढने में कामयाब रहे। देर रात निकाले गए शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। स्टूडेंट के सुसाइड से अब परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है। जानकारी मिल रही है कि वाहिद खान के पिता हनीफ खान सऊदी अरब में रहकर खेती किसानी का काम कर रहे हैं। जैसे ही पिता को बेटे के सुसाइड की जानकारी मिली वैसे ही वह भारत के लिए रवाना हो गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top