शादी को यादगार बनाने को किये गए हुड़दंग से संकट में फंसी सैकड़ों की जान
सहारनपुर। शादी को यादगार बनाने के लिए किया गया हुड़दंग सैकड़ों लोगों की जान को संकट में डालने का सबब बन गया। कार की सनरूफ खोलकर आतिशबाजी कर रहे युवकों की लापरवाही इस कदर भारी पड़ी की खुद उनकी जान के साथ अन्य लोगों की जिंदगी भी संकट में पड़ गई। कार में रखें पटाखे में लगी आग से गाड़ी जलकर राख हो गई है।
दरअसल जनपद के थाना फतेहपुर के गांव गंदेवडा के रहने वाले मुंतसिर के बेटे की बारात देहरादून जाने की तैयारी चल रही थी। दूल्हा कार में सवार होने वाला था, इसी दौरान बारात में शामिल होने के लिए जाने वाले कुछ युवक हुड़दंग मचाते हुए कार की छत पर बैठ गए और गाड़ी का सनरूफ खोल दिया।
इसके बाद सनरूफ में खड़े हुए दोनों हुड़दंगी गांव की महिलाओं एवं पुरुषों पर अपना रुतबा जमाने के लिए हाथ में आतिशबाजी लेकर उसे छुड़ाने लगे। आतिशबाजी करते समय फटे पटाखे की चिंगारी गाड़ी के अंदर गिर गई। बस फिर क्या था चिंगारी ने भयानक रूप अख्तियार करते हुए गाड़ी के भीतर रखें पटाखे को फोड़ना शुरू कर दिया।
हालात इस कदर भयानक हुए कि कार में आतिशबाजी कर रहे युवक और उसके दो साथी भी गाड़ी के अंदर फंस गए। इस दौरान दूल्हे के भाई जावेद ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी जैकेट को चेहरे पर लपेटकर पटाखों में जल रही कार की खिड़की खोली और दोनों हुडदंगियों को बाहर निकाला। बाद में घटना स्थल पर जमा हुए लोगों ने आग पर किसी तरह काबू पाया। जानलेवा आतिशबाजी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।