टेक्सटाइल गोदाम में लगी भीषण आग- फायरकर्मियों ने बचाई 7 दुकान

कानपुर। टेक्सटाइल पैकिंग मैटेरियल के गोदाम में लगी भीषण आग की चपेट में आने से दमकल कर्मियों ने सात दुकानों को बचा लिया है। आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से फायर कर्मियों द्वारा तकरीबन 10 घंटे बाद आग पर काबू पा लेने से स्थानीय लोगों ने राहत की साथ महसूस की है।
कानपुर में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास स्थित रेलवे कॉलोनी झकरकटी में राजेश कुमार गुप्ता के टेक्सटाइल पैकिंग मैटेरियल के गोदाम में आग लग गई। 5 मार्च की देर रात लगी इस आग ने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार कर लिया।
गोदाम के भीतर से उठ रही आग की लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई। स्थानीय लोगों की ओर से दी गई सूचना के बाद लाटूश रोड फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी मौके की तरफ रवाना की गई।
इसी दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर करनैलगंज, मीरपुर, किदवई नगर, फजलगंज और जाजमऊ से भी दमकल की गाड़ी को मौके पर भेजा गया।
घटना स्थल पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी की अगुवाई में फायर कर्मियों की टीमों ने लगातार पानी की बौछार करते हुए आग को फैलने से रोका।
तकरीबन 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आज सवेरे आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है। दमकल विभाग की त्वरित कार्यवाही से गोदाम के आसपास स्थित सात दुकानों से आग में जलने से बचा लिया गया है। इस अग्निकांड में किसी तरह की जानकारी के नुकसान की खबर नहीं है।