वैल्यू प्लस शोरूम में भयंकर आग- सडक पर आवाजाही हो गई बंद

सीतापुर। पेट्रोल पंप के नजदीक स्थित वैल्यू प्लस शोरूम में भयंकर आग लगने की वजह से सड़क पर लोगों की आवाजाही बंद हो गई। देखते ही देखते आग की लपटे शोरूम की छत तक पहुंच गई, जिससे पूरे इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद तीन गाड़ियों को साथ लेकर पहुंचे फायर कर्मी तुरंत आग बुझाने में जुट गए।

रविवार की सवेरे तकरीबन 11:00 बजे अचानक सीतापुर के शहर कोतवाली क्षेत्र के प्रकाश पेट्रोल पंप के पास स्थित वैल्यू प्लस शोरूम में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते भयंकर रूप अख्तियार कर लिया और आग की ऊंची ऊंची लपटें शोरूम की छत तक पहुंच गई, जिससे पूरे इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।
आग इतनी भयंकर थी कि दहशत की वजह से सड़क पर लोगों की आवाजाही भी बंद हो गई। घटना की जानकारी तुरंत दमकल विभाग को दी गई। आग बुझाने की तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने तुरंत आग पर पानी बरसाते हुए उस पर काबू करने के प्रयास शुरू कर दिए।
लेकिन कड़ी मशक्कत के बावजूद भी आग पूरी तरह से काबू में नहीं आ सकी है, फायर कर्मी अभी तक आग पर काबू पाने के प्रयासों में लगे हुए हैं।