प्रिया गोल्ड बिस्कुट फैक्ट्री में भीषण आग- दम घुटने से एक कर्मचारी की मौत

प्रिया गोल्ड बिस्कुट फैक्ट्री में भीषण आग- दम घुटने से एक कर्मचारी की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

भिंड। औद्योगिक क्षेत्र में स्थित प्रिया गोल्ड बिस्कुट फैक्ट्री में भीषण आग लग जाने से आसपास के इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। दम घुटने से एक कर्मचारी की मौत हो गई है। फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने की कोशिश घंटों से जारी है।

रविवार की सवेरे भिंड जनपद के मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्रिया गोल्ड बिस्कुट फैक्ट्री में भीषण आग लग जाने से चारों तरफ अफरा तफरी मची हुई है।

कई घंटे से चल रही आग बुझाने की कोशिशों के बीच फैक्ट्री के एक कर्मचारी की दम घुटने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से फैक्ट्री में लगी आग की चपेट में आकर सूरज बाथम नामक कर्मचारी की दम घुटने से मौत हो गई है।

जिस समय आग लगने की यह घटना हुई उस वक्त फैक्ट्री में तकरीबन 76 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिन्हें आग और धुएं के भयंकर रूप अख्तियार करने से पहले निकाल लिया गया था।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मी फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। आग इतनी भयंकर है कि कई किलोमीटर दूर से ही उसकी लपटें और धुआं दिखाई दे रहा है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top