महाकुंभ 2025 में उमड़ी महाभीड- संगम के रास्तों पर जाम ही जाम

महाकुंभ 2025 में उमड़ी महाभीड- संगम के रास्तों पर जाम ही जाम

प्रयागराज। संगम नगरी में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ- 2025 की समय अवधि के केवल 8 दिन बाकी बचे हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। संगम जाने वाले रास्तों पर लंबा जाम लगा हुआ है।

मंगलवार को महाकुंभ- 2025 के 37वें दिन भी संगम नगरी में त्रिवेणी स्नान के लिए श्रद्धालुओं की महाभीड उमड़ी हुई है, हालांकि 37 दिनों के भीतर 54 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं लेकिन संगम स्नान के प्रति श्रद्धालुओं की दीवानगी कम नहीं हो रही है।


सवेरे से ही उमड़ रही श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ की वजह से संगम पहुंचने वाले रास्तों पर लंबा जाम लगा हुआ है। जिसकी वजह से डायवर्जन के लिए पुलिस को टीन शेड लगाने पड़ रहे हैं।

मंगलवार को सवेरे 10:00 बजे तक 53 लाख 24 हजार श्रद्धालुओं द्वारा त्रिवेणी स्नान कर लिया गया है‌। अभिनेत्री जूही चावला ने भी संगम में स्नान करने के बाद कहा कि मेरी जिंदगी की आज सबसे अच्छी सुबह थी। उधर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी भी आज संगम में डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंचे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top