महाकुंभ में वीकेंड पर उमड़ी महाभीड-नेताओं मंत्रियों का भी रहेगा जमावड़ा

महाकुंभ में वीकेंड पर उमड़ी महाभीड-नेताओं मंत्रियों का भी रहेगा जमावड़ा

प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 के 34वें दिन वीकेंड पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संगम स्नान के लिए उमड़ी है। जिससे शहर के रास्ते जाम हो गए हैं। शनिवार को आज केंद्रीय मंत्रियों एवं नेताओं का भी संगम नगरी में जमावड़ा रहेगा।

शनिवार को महाकुंभ-2025 के 34वें दिन शहर के सभी रास्ते जाम हो चुके हैं‌। सवेरे 10:00 बजे तक 54 लाख 67 हजार श्रद्धालुओं द्वारा संगम स्नान का आंकड़ा निकलकर आया है। रविवार को भी महाकुंभ में भीड़ रहने की वजह से प्रशासन व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है।

अभी तक के 33 दिनों के भीतर 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं द्वारा संगम में डुबकियां लगाई जा चुकी है। जिसके चलते इतिहास में यह सबसे बड़ा आयोजन रिकॉर्ड किया गया है।

शनिवार को 15000 सफाई कर्मचारियों की ओर से एक साथ संगम नगरी के घाटों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा जो स्वच्छता के लिया से एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा।

महाकुंभ में आज केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं त्रिपुरा के मुख्यमंत्री रहे विप्लव कुमार देव समेत कई नेताओं एवं मंत्रियों का जमावड़ा संगम नगरी में रहेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top