हिंदू धर्म अपनाकर रहमत अली बना ऋतिक- बोला मैं हूं बहुत खुश

कानपुर। मुस्लिम युवक ने अपना धर्म परिवर्तन करते हुए हिंदू धर्म ग्रहण कर लिया है। रहमत अली से ऋतिक बने युवक ने कहा है कि वह धर्म परिवर्तन करके बहुत खुश हैं। मंदिर के भीतर आयोजित किए गए पूजा अर्चना के कार्यक्रम के बाद युवक ने शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाया और हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया। उसने बजरंगबली की मूर्ति के पैर छुए और प्रणाम कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
हरदोई के रहने वाले रहमत अली ने कानपुर के बजरंगबली के मंदिर में आयोजित किए गए हवन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद धर्म परिवर्तन करते हुए हिंदू धर्म ग्रहण कर लिया है।
सोमवार की देर रात आयोजित किए गए हवन पूजन के इस कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजन में शामिल हुए रहमत अली के ऊपर विद्वान पंडितों द्वारा गंगाजल छिलका गया। इसके बाद युवक ने शिवलिंग पर गंगाजल चलाया और हिंदू धर्म स्वीकार करते हुए बजरंग बली की प्रतिमा के चरण स्पर्श किए तथा उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया। रहमत अली से ऋतिक बना युवक मूल रूप से हरदोई का रहने वाला बताया गया है, जो बाबू पुरवा में अपनी ननिहाल में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहा है।
उसने अपना धर्म परिवर्तन करने की इच्छा जताई थी, जिसके चलते सोमवार की देर रात बजरंगबली के मंदिर में हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्वान पंडितों ने मंत्रोच्चार के बीच युवक का शुद्धीकरण किया और उसके ऊपर गंगा जल छिड़कने के बाद उसे हिंदू धर्म ग्रहण कराया। धर्म परिवर्तन करने वाले युवक ने कहा है कि वह अब हिंदू धर्म स्वीकार कर बहुत खुश है और मुझे इस धर्म को करीब से जानने का मौका मिला है।