ऐसे कैसे सुधरेंगे हालात- जब लगातार छठे दिन भी राजधानी की....

नई दिल्ली। राजधानी में जहरीली हो चुकी हवा के हालात सुधरते हुए नहीं लग रहे हैं। लगातार छठे दिन भी राजधानी की हवा बेहद खराब कैटेगरी में दर्ज किए जाने से लोगों की सांसों पर लगातार संकट खड़ा हो गया है।
शुक्रवार को राजधानी दिल्ली की हवा सवेरे के समय लगातार छठे दिन बेहद खराब कैटेगरी में दर्ज की गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार की सवेरे 8:00 बजे राजधानी दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 331 दर्ज किया गया है।
उधर दिल्ली के बवाना और मुंडका का एक्यूआई 400 पार दर्ज किए जाने की जानकारी के बाद लोगों में अपनी सेहत को लेकर चिंता उत्पन्न हो गई है। हालांकि 37 मॉनिटरिंग स्टेशन में से 22 स्थान पर एक्यूआई 400 के नीचे दर्ज किए जाने से लोगों को थोड़ी राहत भी महसूस हुई है।
राजधानी दिल्ली के हालात ऐसे हो चले हैं कि प्रदूषण के कारण दृश्यता में भी कमी आई है। मिल रही खबरों के मुताबिक इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दृश्यता घटकर 1100 मीटर रह गई है। दृश्यता कम होने की वजह से फ्लाइट उड़ान में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।