ड्राईविंग लाईसेंस सहित 58 सेवाओं का ऐसे उठाएं लाभ- की जा चुकी है लाइव
शामली। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रोहित राजपूत द्वारा जानकारी दी गई कि कार्यालय परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के पत्र दिनांक 09.01.2025 के सन्दर्भ से परिवहन विभाग की आम जनमानस से जुडी परिवहन विभाग की आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से कान्टैक्टलेस रूप में सेवाएं प्रदान की जा रही है।
गौरतलब है कि उक्त के अनुपालन में सूचित किया जाता है कि परिवहन विभाग की कुल 58 सेवाओं को आम-जनमानस को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से कान्टैक्टलेस/फेसलेस रूप में उपलब्ध कराये जाने हेतु उक्त 58 में से सारथी पोर्टल की 25 सेवाएं एवं वाहन पोर्टल की कुल 19 सेवाएं आम-जनमानस को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से उपलब्ध कराये जाने हेतु लाइव की जा चुकी है।
सारथी पोर्टल की 25 एवं वाहन पोर्टल की कुल 19 सेवाओं का विवरण निम्रवत् है। सारथी पोर्टल की सेवाएंः- 1.लर्नर लाईसेंस के लिए आवेदन, 2.लर्नर लाईसेंस में पता बदलना, 3.लर्नर लाईसेंस में फोटो एवं हस्ताक्षर बदलना, 4.लर्नर लाईसेंस में नाम बदलना, 5.डुप्लीकेट लर्नर लाईसेंस जारी करना, 6.डुप्लीकेट ड्राईविंग लाईसेंस जारी करना, 7.ड्राईविंग लाईसेंस का प्रतिस्थापन, 8.ड्राईविंग लाईसेंस में पता बदलना, 9.ड्राईविंग लाईसेंस निकालने का प्राविधान, 10.ड्राईविंग लाईसेंस का नवीनीकरण, 11.ड्राईविंग लाईसेंस में नाम बदलना, 12.ड्राईविंग लाईसेंस में फोटो और हस्ताक्षर बदलना, 13.ड्राईविंग लाईसेंस में बायोमैट्रिक बदलना, 14.अन्तरराष्ट्रीय ड्राईविंग लाईसेंस परमिट जारी करना, 15.लाईसेंस से वाहन की श्रेणी का समर्पण, 16.खतरनाक सामग्री वाहन को चलाने की अनुमति, 17.चालक को सार्वजनिक सेवायान बैज जारी करना, 18.कंण्डक्टर लाईसेंस का नवीनीकरण, 19.डुप्लीकेट कण्डक्टर लाईसेंस जारी करना, 20.कण्डक्टर लाईसेंस निकलवाने का प्राविधान, 21.कण्डक्टर लाईसेंस में पता बदलना, 22.कण्डक्टर लाईसेंस में बायोमेट्रिक बदलना, 23.कण्डक्टर लाईसेंस में नाम बदलना, 24.लर्नर लाईसेंस निकलवाने का प्राविधान, 25.रक्षा के लिए ड्राइविंग लाईसेंस जारी करना।
बता दें कि वाहन पोर्टल की सेवाएः-1.मोटर वाहन का अस्थायी पंजीयन, 2.पूरी तरह से निर्मित बॉडी वाले, 3.मोटर वाहन का पंजीयन, 4.पंजीकरण प्रमाण पत्र में पता बदलना, 5.किराया खरीद करार की अनुशंसा, 6.किराया खरीद करार की समाप्ति, 7.डुप्लीकेट पंजीयन प्रमाण-पत्र, 8.शुल्क देकर आरसी विवरण देखना, 9.परिवहन सेवाओं में मोबाइल नम्बर अद्यतन करना, 10.डुप्लीकेट फिटनेस प्रमाण-पत्र, 11.पंजीकरण प्रमाण पत्र के अनापत्ति प्रमाण-पत्र।
परमिट सम्बन्धी सेवाएंः-1.डुप्लीकेट परमिट, विशेष परमिट, 2.नवीनतम परमिट जारी करना, 3.परमिट का स्थायी समर्पण, 4.अस्थायी परमिट के लिए आवेदन, 5.परमिट का नवीनीकरण, 6.परमिट प्राधिकृति का नवीनीकरण, 7.परमिट का हस्तान्तरण, 8.परमिट का हस्तान्तरण (मृत्यु का मामला)।