यह कैसे सेना कमांडर- पब्लिक घर से लूटकर ले गई मोर, मुर्गी और अंडे

यह कैसे सेना कमांडर- पब्लिक घर से लूटकर ले गई मोर, मुर्गी और अंडे

नई दिल्ली। समूचे देश की सुरक्षा का दंभ भरने वाले सेना कमांडर अपने घर में ही होने वाली लूट को रोकने में पूरी तरह से बेबस दिखाई दिए हैं। पड़ोसी देश भारत के कश्मीर को हड़पने का दम्भ भरने वाले सेना के कोर कमांडर के घर से पब्लिक मोर, मुर्गी और अंडे लूटकर ले गई।

दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर कई वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं जिन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद वहां पर देशभर में फैली अराजकता से जुड़ा होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे एक वीडियो में भारी भीड़ सेना कमांडर के घर के भीतर घुस जाती है और वहां पर जबरदस्त तरीके से तोड़फोड़ कर सेना कमांडर के मकान को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर देती हैं।

देशवासियों की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा का जिम्मा थामने वाली सेना के कोर कमांडर पब्लिक की भीड के सामने इस कदर बेबसी में दिखाई दिए हैं कि वह घर के भीतर तोड़फोड़ कर रहे लोगों को काबू में करने में विफल तो रहे ही, साथ ही वह उन्हें लूटपाट करने से भी नहीं रोक पाए।

परिणाम स्वरूप सेना के कोर कमांडर के घर से पब्लिक की भीड़ तोडफोड करने के बाद मोर, मुर्गी और अंडे तक लूटकर अपने साथ ले गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कोर कमांडर के घर की गई तोड़फोड़ एवं लूट के वीडियो को देखकर अब यूजर्स तरह-तरह की बयानबाजी करते हुए पाकिस्तानी सेना और उसके कोर कमांडर की दिलेरी और बेबसी को लेकर अपने कमेंट दे रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top