पटाखों में हुए ब्लास्ट से उड़ा मकान- मलबे में दबे लोग- आसपास के मकान..

मुरैना। मकान के भीतर जमा करके रखे गए पटाखों में विस्फोट हो गया। यह धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान भरभराकर गिर गया। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू टीम ऑपरेशन चल रही है।
शनिवार को मुरैना के मोहल्ला इस्लामनगर स्थित एक मकान के भीतर रखे सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे मकान में रखे गए पटाखों में भी आग लग गई। धड़ाधड़ हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर पूरा मकान भरभराकर गिर गया है। यह विस्फोट इतना भयंकर था कि आगे पीछे के दो-तीन मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
इस्लाम पुरा में रहने वाले लोगों का कहना है कि जिस मकान में यह धमाका हुआ है उसमें टेंट के सामान के साथ पटाखे रखे हुए थे और रसोई गैस का सिलेंडर भी रखा हुआ था।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू टीमों के साथ ऑपरेशन चलाते हुए मलबे में दबे लोगों को बाहर निकलने में लगी हुई है। एक महिला को फिलहाल बाहर निकाल लिया गया है।