ट्रांसफार्मर फटने से हॉस्टल में लगी आग साथ स्टूडेंट झुलसे- दो गिरे

कोटा। देश के विभिन्न स्थानों से कोचिंग करने के लिए कोटा में पहुंचे छात्र-छात्राओं के हॉस्टल में ट्रांसफार्मर फटने की वजह से आग लग गई। आग ने थोड़ी ही देर में भीषण रूप अख्तियार कर लिया। घटना के समय 6 मंजिला हॉस्टल के भीतर 70 छात्र मौजूद थे। आग की चपेट में आकर सात स्टूडेंट झुलस गए हैं। पहली मंजिल से चादर बांधकर नीचे उतर कर भागने के प्रयास में दो स्टूडेंट गिरकर जख्मी हो गए हैं।
रविवार को कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में स्थित आदर्श हॉस्टल के भीतर उस समय आग लग गई जब ग्राउंड फ्लोर पर लगे ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट होने की वजह से ब्लास्ट हो गया। हॉस्टल में लगी आग तेजी के साथ ऊपर की तरफ फैली, जिस समय आग लगने की यह घटना हुई उस वक्त ज्यादातर स्टूडेंट गहरी नींद का आनंद ले रहे थे। आग लगने की वजह से हुए शोर शराबे को सुनकर नींद से जागे स्टूडेंट ने जब हॉस्टल में आग लगी तो उनमें अपनी जान बचाने की हड़बड़ाहट फैल गई। कई स्टूडेंट जो चादर के सहारे पहली मंजिल से नीचे उतरने के प्रयास कर रहे थे उनमें से दो स्टूडेंट गिरने की वजह से घायल हो गए। एक छात्र सीढियों से फिसल गया, जिसके पैर में फ्रैक्चर हो गया है।
हॉस्टल में इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी करने वाले स्टूडेंट रह रहे थे। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मौके पर पहुंचे और झुलसे तथा जख्मी हुए स्टूडेंट को अस्पताल में भर्ती कराया है।