डिप्टी सीएम के गृह जिले में छप्पर के नीचे चल रहा हॉस्पिटल सीज

डिप्टी सीएम के गृह जिले में छप्पर के नीचे चल रहा हॉस्पिटल सीज

हरदोई। छप्पर वाला कैफे और छप्पर वाला स्कूल की अपार सफलता के बाद अब छप्पर वाला कैंसर हॉस्पिटल स्थापित किया गया है। जहां छप्पर के नीचे पड़े मरीज का इलाज किया जा रहा था। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने छप्पर के नीचे संचालित किया जा रहे कैंसर हॉस्पिटल को फिलहाल सीज कर दिया है।

दरअसल जनपद हरदोई के कस्बा मल्लावा में छप्पर के नीचे कैंसर हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा था। हालांकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से राज्य की बिगड़ी पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था को सुधारने के निरंतर प्रयास करते हुए इस बाबत बड़े दावे भी किए जा रहे हैं। लेकिन अफसरों की कार्य शैली के चलते ऐसे ऐसे नजारे को देखने को मिल रहे हैं जो इससे पहले कभी देखे और सुन भी नहीं गए थे।

वैसे तो आजकल ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए बड़ी कंपनियों द्वारा छप्पर प्रयुक्त कैफे और रेस्टोरेंट निर्मित किये जा रहे हैं, इसके अलावा पुरानी सभ्यता को प्रदर्शित करने के लिए छप्पर वाले स्कूल भी कई स्थानों पर संचालित है। लेकिन हरदोई जनपद के कस्बा मल्लावा में छप्पर के नीचे कैंसर अस्पताल स्थापित कर दिया गया। बाकायदा मरीज को एडमिट करते हुए छप्पर के नीचे बनाए गए अस्पताल में मरीजों का उपचार भी शुरू कर दिया गया।

पिछले काफी समय से छप्पर के नीचे संचालित किया जा रहे अस्पताल के बारे में जैसे-जैसे बीमारों को जानकारी मिल रही थी वैसे ही वह अपना इलाज करने के लिए इस छप्पर वाला कैंसर हॉस्पिटल में पहुंच रहे थे।

सोशल मीडिया पर छप्पर वाले कैंसर हॉस्पिटल का मामला वायरल होने के बाद जब स्वास्थ्य विभाग की बुरी तरह से किरकिरी होने लगी तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे और छप्पर के नीचे संचालित अस्पताल तथा उसमें भर्ती मरीजों के इलाज को देखकर वह बुरी तरह से आश्चर्य चकित रह गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फिलहाल छप्पर के नीचे संचालित किये जा रहे अस्पताल को चीज कर दिया है। लेकिन इतना बड़ा मामला अभी तक सीएमओ के संज्ञान में नहीं होने को लेकर पब्लिक द्वारा अब तरह-तरह की बातें कहीं जा रही है।

epmty
epmty
Top