ट्रेन में घोेडे ने सफर कर रेलवे के साथ मनुष्य को दी चुनौती-वीडियो वायरल
नई दिल्ली। देश में पिछले दिनों आई कोविड-19 की पहली लहर के दौरान बंद की गई रेलगाड़ियों की समय सारणी और उनकी संख्या अभी तक भी पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौट पाई है। लेकिन जिस तरह से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है उससे पता चल रहा है कि रेल विभाग भले ही देशवासियों को पहले की तरह रेलगाड़ियों की समुचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं करा पाया हो लेकिन मौजूदा समय में इंसान के साथ अब रेलगाड़ियों में घोड़े भी सफर करने लगे हैं। वायरल हो रहे वीडियो को लेकर आमजन तरह-तरह के सवाल उठाते हुए रेलवे की कार्यप्रणाली पर प्रसन्न चिन्ह लगाते हुए उसे कटघरें में खडा कर रहे हैं। रेलवे की ओर से इस मामले की जांच किए जाने के आदेश दिए गए हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रही है जिसमें एक घोड़ा रेलगाड़ी के डिब्बे में महिला एवं पुरुष तथा बच्चों के साथ सफर कर रहा है। यह वीडियो पश्चिम बंगाल के सियालदह डायमंड हार्बर लोकल ट्रेन का होना बताया जा रहा है। कोविड-19 की पहली लहर से पहले रेलगाड़ियां देशवासियों की जीवन रेखा बनी हुई थी, महानगरों में चलने वाली लोकल ट्रेनों में रोजमर्रा के आने जाने वाले लोगों की वजह से भारी भीड़ भी रहती है। लेकिन जिस तरह से रेलगाड़ी के डिब्बे में घोड़े के सफर करने की वीडियो वायरल हुई है उसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं, क्योंकि रेल विभाग अभी तक लोगों को रेलों की समुचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं करा पाया है।
ऐसे हालातों में घोडे को किस प्रकार रेलवे स्टेशन पर एंट्री और उसके बाद रेलगाड़ी के भीतर सफर करने की परमिशन मिल गई है। हालांकि मामला वायरल होने के बाद हो रही छिछालेदारी से बचने के लिये रेल विभाग की ओर से इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं