गत्ता फैक्ट्री लगी भीषण- पहुंची दमकल विभाग की कई गाड़ियां

गाजियाबाद। जिले की एक गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही है कि कोई जनहानि नहीं हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह मेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया साइट-3 स्थित जीबी एसोसिएट्स फैक्ट्री में आग लग गई। गत्ता फैक्ट्री में लगी आग की सूचना पाकर वैशाली से सीएफओ, कोतवाली से एफएसओ सहित चार फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और बचाव राहत कार्य शुरू किया। फैक्ट्री से आग की लपटें और काला धुआं बहुत तेजी से बाहर आ रहा था। फायर यूनिट ने जल्दी से होज लाइन फैलाकर फायर फाइटिंग करके आग पर काबू पाया। जेसीबी की सहायत से गत्ते के बड़े-बड़े बंडलों को हटाकर उन पर पानी मारकर फैक्ट्री में पड़े गत्ते को ठंडा किया जा रहा है क्योंकि बंड़लों में बार-बार आग सुलग रही है।
Next Story
epmty
epmty