हाईवे पर भयंकर हादसा- खड़े ट्रक से टकराई कार- दंपत्ति और बेटे की मौत

रोहतक। नेशनल हाईवे पर हुए भयंकर हादसे में भैया दूज पर बेटियों के पास से लौट रहे परिवार की कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस भीषण हादसे में दंपति और उनके बेटे की मौत हो गई है। मृतकों के शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू करने वाली पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
भैया दूज के पर्व पर कलानौर खंड के गांव गुढान का रहने वाला 44 वर्षीय विजय अपनी 42 वर्षीय पत्नी सरिता तथा 11 वर्षीय दिग्विजय के साथ जींद में रह रही अपनी बेटियों के पास गाड़ी में सवार होकर गया था।
जिस समय यह परिवार नेशनल हाईवे- 152 डी से होते हुए वापस लौट रहा था तो हाईवे पर खड़े ट्रक से उनकी गाड़ी टकरा गई। हादसा होते ही मौके पर हुए धमाके की आवाज को सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।
भयंकर हादसे को देखकर स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई कार में फंसे दंपति और उनके बेटे को बाहर निकाला। लेकिन उस समय तक तीनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। कलानौर थाना प्रभारी सुलेंद्र सिंह का कहना है कि घटना की बाबत ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।