एक्सप्रेस वे पर भयंकर हादसा- ट्रॉले से हुई टक्कर में उडे बस के परखच्चे

दौसा। दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण हादसे में ट्राले से हुई टक्कर में महाकालेश्वर के दर्शन करके लौट रहे यात्रियों की स्लीपर बस के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में घायल हुए बस सवार डेड दर्जन से अधिक यात्रियों को क्षतिग्रस्त हुई बस से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। 12 लोगों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बृहस्पतिवार को दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुए भीषण हादसे में उज्जैन के महाकालेश्वर के दर्शन करके राजधानी दिल्ली लौट रहे थे यात्रियों की स्लीपर बस की ट्राले के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई।
नांगल राजावतान थाना क्षेत्र के लाहडी का बास गांव के पास हुए इस हादसे में स्लीपर बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। यात्रियों के शोर शराबे को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने पुलिस और एक्सप्रेस वे के बचाव दल को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीमों ने घायल हुए लोगों को क्षतिग्रस्त बस से बाहर निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां 12 लोग गंभीर हालत के चलते जयपुर रैफर किए गए हैं।