अश्लीलता एवं नशे के अड्डे बने हुक्का बार होंगे बंद- CM का ऐलान
चंडीगढ़। युवाओं के बीच नशे की लत परोसने और उनके लिए अश्लीलता का अड्डा बने हुक्का बारों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के ऐलान के मुताबिक राज्य भर में होटल, रेस्टोरेंट, बार एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में आने वाले ग्राहकों को हुक्का परोसने पर व्यापक प्रबंध लगा दिया गया है।
दानवीर कर्ण की नगरी करनाल में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत आयोजित की गई राज्य स्तरीय साइक्लोथॉन साइकिल रैली के समापन समारोह को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य भर के होटल, रेस्टोरेंट, बार एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में आने वाले ग्राहकों को नशे की तरफ धकेलने वाले हुक्का परोसने पर व्यापक प्रबंध लगाने का ऐलान किया है। यह रोक ग्रामीण इलाकों में पारंपरिक तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले हुक्के पर लागू नहीं होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य की में हुक्का बार की आड में खुली दुकान युवा पीढ़ी को नशे की तरफ धकेलने का काम कर रही हैं। कई हुक्का बार अपने यहां अश्लीलता को भी इसकी आड़ में बढ़ावा देने में लगे हुए हैं।
जिससे युवाओं का शरीर तो खराब हो ही रहा है, साथ ही अश्लीलता के चक्कर में वह पथभ्रष्ट भी हो रहे हैं। यह बात जगजाहिर है अश्लीलता बहुत सारे अपराधों को इंसान के भीतर जमा करने का काम करती है।