कई परिवारों की घर वापसी- एक साथ 12 पुरुष एवं आठ महिलाएं बन गई हिंदू

कई परिवारों की घर वापसी- एक साथ 12 पुरुष एवं आठ महिलाएं बन गई हिंदू

इंदौर। गणेश मंदिर में आयोजित किए गए सामूहिक धर्म परिवर्तन समारोह में कई मुस्लिम परिवारों के 20 लोग सनातन धर्म अपनाते हुए हिंदू बन गए हैं। इनमें दर्जनभर पुरुष एवं आठ महिलाएं शामिल है। इससे पहले अप्रैल महीने में 8 मुसलमानों ने सनातन धर्म अपना लिया था।

शुक्रवार को मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित खजराना गणेश मंदिर में आयोजित किए गए सामूहिक धर्म परिवर्तन समारोह में पहुंचे अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं एवं पुरुषों ने विद्वान पंडितो द्वारा कराए गए मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान के साथ सनातन धर्म ग्रहण कर लिया है।

धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों में इंदौर के खजराना इलाके में रहने वाला एक नागरिक शामिल है। जबकि बाकी अन्य सभी लोग अन्य जनपदों के रहने वाले होना बताए गए हैं। धर्म परिवर्तन समारोह में सनातन धर्म अपनाने वाले लोगों में 12 पुरुष एवं आठ महिलाएं शामिल है। खजराना मंदिर आने से पहले सनातन धर्म अपनाने वाले इन सभी लोगों को पाटीदार समाज की धर्मशाला में पंडितों ने गोमूत्र, मिट्टी एवं 10 नदियों के जल से स्नान कराया।

इसके बाद भगवा वस्त्र धारण करने के उपरांत सभी को खजराना मंदिर में ले जाया गया, यहां हुए अनुष्ठान के दौरान सभी का धर्म बदला गया है। इससे पहले 27 अप्रैल को आयोजित किए गए धर्म परिवर्तन समारोह में इसी मंदिर के भीतर आठ मुसलमानों ने सनातन धर्म अपना लिया था।

Next Story
epmty
epmty
Top