अमृतपाल की घेराबंदी को गृह मंत्रालय ने सजाई फील्डिंग- मांगी रिपोर्ट
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख जत्थेदार अमृतपाल सिंह को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आईबी द्वारा तैयार की गई विस्तृत रिपोर्ट को गृह मंत्रालय के टॉप अफसरों के साथ साझा किया गया है।
गृह मंत्रालय की ओर से पंजाब में वारिस पंजाब दे संगठन का संचालन करने वाले प्रमुख जत्थेदार अमृतपाल सिंह की घेराबंदी करते हुए उसे लेकर फील्डिंग सजानी शुरू कर दी गई है। बृहस्पतिवार को अजनाला में अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने जिस तरह थाने पर धावा बोलते हुए सरकार से अपनी बात मनवा ते हुए अपने साथी को रिहा कराया है, इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इस मामले में कार्यवाही की बात कही है तो अमृतपाल सिंह ने दोबारा से ऐसी घटना होने की चेतावनी दे डाली है।
Next Story
epmty
epmty