होली की खुशियां मातम में तब्दील-2 ट्रकों की टक्कर में 3 मजदूरों की मौत

होली की खुशियां मातम में तब्दील-2 ट्रकों की टक्कर में 3 मजदूरों की मौत

मुरादाबाद। हरियाणा के गुड़गांव से चलकर गांव में होली मनाने आ रहे तीन मजदूरों की सड़क हादसे में मौत हो गई है, जिससे होली की खुशियां मातम में तब्दील होने से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मजदूरों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

सोमवार की सवेरे ईशा नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले 45 वर्षीय शंभू दयाल तथा 30 वर्षीय सहदेव मितौली थाना क्षेत्र के रहने वाले 29 वर्षीय लव कुश के साथ ट्रक में सवार होकर होली का त्यौहार मनाने के लिए गुड़गांव से चलकर लखीमपुर खीरी लौट रहे थे।

मुरादाबाद पहुंचते ही पीछे से आए ट्रक ने उनके ट्रक में टक्कर मार दी। इस दौरान लगे धक्के की वजह से सामान के ऊपर बैठे तीनों मजदूर धडाम से नीचे आ गिरे और बेहोश हो गए। मौके पर जमा हुए लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिवार के सदस्यों ने बताया कि हादसे का शिकार हुए तीनों मजदूर होली के त्यौहार को लेकर बेहद उत्साहित थे और होली पर परिवार के साथ समय बिताने के लिए वह घर लौट रहे थे।

लेकिन इस हादसे ने सारी खुशियों को मातम में तब्दील कर दिया है। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है।

Next Story
epmty
epmty
Top