कुंभ नगरी में लगे होर्डिंग- डरेंगे तो मरेंगे- जगद्गुरु रामानंदाचार्य..

कुंभ नगरी में लगे होर्डिंग- डरेंगे तो मरेंगे- जगद्गुरु रामानंदाचार्य..

प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 से पहले कुंभ नगरी में लगवाए गए होर्डिंग में लिखा गया है कि डरेंगे तो मरेंगे। दूसरे होर्डिंग में सभी हिंदुओं में एकता हो लिखा गया है।

बृहस्पतिवार को कुंभ नगरी प्रयागराज में उत्तर प्रदेश में बटेंगे तो कटेंगे के पोस्टर के बाद अब नए होर्डिंग सामने आए हैं।

महाकुंभ- 2025 से पहले प्रयागराज में लगवाए गए हाॅर्डिंग में लिखा गया है कि डरेंगे तो मरेंगे। यह होर्डिंग जगतगुरु रामानंदाचार्य नरेंद्र आचार्य की ओर से नागावासुकी मंदिर के सामने लगवाए गए हैं।

दूसरे हाॅर्डिंग में लिखा गया है कि सभी हिंदुओं में एकता हो। वक्फ के नाम पर संपत्ति की लूट मची हुई है। धर्मनिरपेक्ष देश में यह कैसी छूट है?

जगतगुरु रामानंदाचार्य नरेंद्र आचार्य की तरफ से लगवाएं गए इन होर्डिंग के बैकग्राउंड में बंद मुट्ठी वाली तस्वीर की परछाई दिखाई दे रही है, इसके जरिए सनातन धर्म के लोगों को एकजुट रहने की नसीहत देते हुए एकता के साथ रहने को कहा गया है। तकरीबन 1 किलोमीटर के दायरे में इस प्रकार के 25 हाॅर्डिंग लगवाए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top