हिट एंड रन मामला- हुई छिछालेदारी तो CM शिंदे ने आरोपी के पिता को...

हिट एंड रन मामला- हुई छिछालेदारी तो CM शिंदे ने आरोपी के पिता को...

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के वर्ली में बीएमडब्ल्यू गाड़ी से अंजाम दिए गए हिट एंड रन मामले के राजनीतिक रुप लेने के बाद हुई छिछालेदारी से सरकार की साख को लगे बटटे के डैमेज कंट्रोल के चलते मुख्यमंत्री के निर्देश पर बाइक सवार महिला को मौत के घाट तथा पति को घायल करने वाले आरोपी मिहिर शाह के पिता राजेश शाह को उसके पद से हटा दिया गया है।

बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने मुंबई के वर्ली में बीएमडब्ल्यू कार से अंजाम दिए गए हिट एंड रन के मामले में एक बड़ा फैसला लेते हुए इस कांड के मुख्य आरोपी मिहिर शाह के पिता राजेश शाह को पार्टी के उप नेता पद से हटा दिया है।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की ओर से जारी किए गए आदेशों के बाद ही राजेश शाह को उसके पद से हटाया गया है। इस मामले में शिवसेना उद्धव के नेता उद्धव ठाकरे ने पीड़ित महिला कावेरी नखवा के पति प्रदीप नखवा से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि जिसके चलते पार्टी की छवि को साफ सुथरा बनाए रखने के चलते शिंदे की ओर से राजेश शाह को उप नेता पद से हटाने का फरमान जारी किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top