25 साल से फरार 10 हजार का ईनामी हिस्ट्रीशीटर तुफैल आखिर चढ़ ही गया..
खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर तथा फरार हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत खतौली पुलिस ने 25 साल से फरार चल रहे 10000 रुपए के इनामी हिस्ट्रीशीटर को कारतूस और तमंचे के साथ शेखपुरा राजबाहे के पास से गिरफ्तार किया है।
सोमवार को जनपद की खतौली पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जनपद मुजफ्फरनगर में टॉप-10 एवं हिस्ट्रीशीटर तथा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव एवं प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली उमेश रोरिया के कुशल नेतृत्व में आज उ0नि0 विक्रान्त कुमार, का0 अजीत, का0 मौ० अलीम, का0 निरोत्तम की टीम द्वारा टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर, 10 हजार रूपये का ईनामी व 25 वर्षो से न्यायालय से फरार/मफरूर अपराधी तुफैल पुत्र यासीन निवासी जैननगर थाना खतौली, मुजफ्फरनगरको शेखपुरा रजवाहा पुलिया से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना खतौली हिस्ट्रीशीटर नं0 143ए, टॉप-10 व मु0अ0सं0 124/1999 धारा 457,380,411 भादवि में 10 हजार रूपये का ईनामी अभियुक्त है।