हिंदू पक्ष का हरिहर मंदिर होने का दावा- अब संभल जामा मस्जिद का सर्वे
संभल। स्थानीय जमा मस्जिद को हरिहर मंदिर होना बताते हुए कोर्ट पहुंचे केला देवी मंदिर के ऋषि राज गिरी समेत आठ वादियो द्वारा दाखिल किए गए वाद को लेकर की गई सुनवाई में अदालत ने सर्वे कमिश्नर की नियुक्ति करते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 29 नवंबर की तिथि निर्धारित की है।
संभल की शाही जामा मस्जिद का मामला अदालत में पहुंच गया है। केला देवी मंदिर के महंत ऋषिराज गिरी महाराज की ओर से सिविल कोर्ट में लगाई गई याचिका पर सुनवाई करते हुए सिविल जज सीरियल डिवीजन आदित्य सिंह की अदालत ने ढाई घंटे में आर्डर करते हुए कहा कि मस्जिद का सर्वे होगा। इसकी वीडियो एवं फोटो ग्राफी कराकर 7 दिन में रिपोर्ट दाखिल करें।
अदालत ने सर्वे के लिए एडवोकेट कमिश्नर की नियुक्ति भी कर दी आदेश आने के 2 घंटे के भीतर ही सर्वे टीम जामा मस्जिद पर पहुंच गई। इस दौरान जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी सर्वे टीम के साथ रहे। 2 घंटे तक लगातार करने के बाद कोर्ट कमिश्नर की टीम मंगलवार की देर शाम करीब 7:45 बजे बाहर आ गई।
याचिका दाखिल करने वाले महंत ऋषि राज गिरी महाराज की ओर से किए गए दावे में कहा गया है कि संभल की शाही मस्जिद श्री हरिहर मंदिर है और मंदिर होने के कई प्रमाण भी मस्जिद के भीतर मौजूद है। उन्होंने कहा है कि भगवान विष्णु के दशावतार कल्कि का अवतरण यहीं पर हुआ है।