शादी करने को प्रेम दीवानी बनी हिंदू और कर लिया हिंदू प्रेमी से ब्याह

शामली। हिंदू युवक के प्रेम में दीवानी हुई मुस्लिम युवती काफी जद्दोजहद के बाद हिंदू बन गई और धर्म परिवर्तन के बाद शिव मंदिर में पहुंचकर अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली। अब युवती ने अपने परिजनों से खुद की और पति की जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
दरअसल जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के गुज्जरपुर गांव में चिकित्सक के रूप में क्लीनिक चलाने वाले मछरौली गांव के रहने वाले हिंदू युवक रूपक के साथ गुज्जरपुर गांव में रहने वाली मुस्लिम युवती का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। युवती के घर आने जाने की वजह से चिकित्सक के साथ 18 वर्षीय शाहनुम की आंखें चार हो गई। बेटी के प्रेम प्रसंग का पता चलने पर शाहनुम के परिजन आक्रोशित हो गए और पिता नाजिश ने 21 जुलाई दिन शुक्रवार को क्लीनिक चलाने वाले रूपक और उसके साथी के खिलाफ झिंझाना थाने में अपनी बेटी का अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया था।
अपहरण का मुकदमा दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू करते हुए पुलिस ने युवती को बरामद करते हुए काउंसलिंग के लिए वन स्टॉप सेंटर भेज दिया था। लड़की ने कोर्ट में बयान दर्ज कराते हुए खुद के बालिग होने और रूपक के साथ अपनी मर्जी से रहने की इच्छा जताई। बेटी के दो टूक बयानों के बाद 22 जुलाई को उसके पिता नाजिश ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर बेटी के प्रेमी रूपक का अपहरण कर लिया था। रूपक के जीजा ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए हत्या की नीयत से अपने साले का अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। 23 जुलाई को पुलिस ने रूपक को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया था और इस मामले में कार्यवाही करते हुए युवती के पिता समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था।

पिता और तीन अन्य के जेल जाने के बाद मुस्लिम युवती शाहनुम ने अब धर्म परिवर्तन कर लिया है और शानू बनने के बाद हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक रूपक के साथ शिव मंदिर में पहुंचकर अग्नि के सात फेरे लिए। शादी के बाद शानू ने बताया कि उसे अपने परिजनों से जान का खतरा है, इसके लिए उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।