दसवीं की हिंदी और साइंस की परीक्षा कैंसिल- दोबारा होगा एग्जाम

रांची। पेपर लीक होने की खबरों के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत बोर्ड का दसवीं का हिंदी और साइंस का पेपर कैंसिल कर दिया गया है। 18 फरवरी को हुई हिंदी और 20 फरवरी को साइंस की परीक्षा रद्द किए जाने के बाद अब 4 लाख स्टूडेंट को दोबारा से एग्जाम देना होगा।
शुक्रवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से बोर्ड की दसवीं का हिंदी और साइंस का पेपर कैंसिल करने का ऐलान किया गया है। पेपर रद्द करने का यह फैसला प्रश्न पत्र लीक होने की खबरों के बाद लिया गया है।

मुख्य सचिव अलका तिवारी ने पेपर लीक होने के मामले को लेकर हाई कमीशन बैठक बुलाई थी और उसके बाद यह फैसला लिया गया है कि कोर्स ए एवं कोर्स बी का पेपर दोबारा से कराया जाए।
बोर्ड के मुताबिक मुताबिक कोडरमा में गर्ल्स हाई स्कूल, राजकीय प्लस 2 स्कूल, जमजा हाई स्कूल समेत कई अन्य परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम में आए पेपर से मिलते हुए प्रश्न पत्र मिले हैं और सोशल मीडिया पर भी यह वायरल होना पाए गए हैं।