चलती कार में आग लगने से दो व्यक्ति झुलसे

चलती कार में आग लगने से दो व्यक्ति झुलसे

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शनिवार सुबह अचानक कार में आग लगने से दो व्यक्ति झुलस गए और तीन लोगों ने भाग कर जान बचाई।

यहां मिली सूचना के मुताबिक सुबह करीब 6 बज कर 45 मिनट पर 103 टनल के समीप एक चलती गाड़ी नंबर (यूपी81 सीएम-6052) में अचानक आग लग गई। जिस कारण गाड़ी पूरी तरह से जल गई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है। आग लगने के कारणों का भी अभी कुछ पता नही लग पाया है। कार शिमला पुराने बस स्टैंड की तरफ आ रही थी। स्थानीय लोगों ने आग की सूचना अग्निशमन विभाग को देते हुए राहत बचाव कार्य में जुट गए। हादसे के वक्त गाड़ी में पांच लोग सवार थे, जिसमें से दो लोगों को हल्की चोटें आयी हैं और उन्हें आईजीएमसी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भेज दिया है। जबकि तीन लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई

अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने बताया कि 103 सुरंग समीप एक यूपी नंबर की गाड़ी में अचानक आग लग गई। विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top