दुपट्टा लहराते बना रही थी REEL-अचानक हुआ ऐसा बन गई रेल

दुपट्टा लहराते बना रही थी REEL-अचानक हुआ ऐसा बन गई रेल
  • whatsapp
  • Telegram

शिमला। REEL की दीवानी पहाड़ियों के बीच पगडंडी पर दुपट्टा लहराते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह वीडियो बना रही थी। इसी दौरान भागते भागते अचानक से पैर फैसला और महिला लुढ़कते हुए रेल की तरह नीचे जा गिरी।

दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर एक महिला के भागते-भागते पहाड़ी से लुढ़ककर नीचे गिरने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे हिमाचल प्रदेश के चंबा का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक REEL बनाने की दीवानी महिला अपने सहयोगी को साथ लेकर पहाड़ी पर पहुंची थी। जहां साथी ने कैमरा अपने हाथ में थामा और REEL की दीवानी किसी फिल्मी हीरोइन की तरह दुपट्टा लहराते हुए पहाड़ी पर बनी पगडंडी पर भागने लगी।

REEL बनाने की सनक के बीच अचानक से महिला का पैर फिसला और वह लुढ़कते हुए रेल बनकर नीचे जा गिरी। सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि के लिए बनाया जा रहा यह वीडियो अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यूजर्स वीडियो को शेयर करते हुए REEL बनाने की सनक में बुरी तरह से पागल हो चुके लोगों को वैध तरीके से कमाने की नसीहत दे रहे हैं।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top