कर्नाटक में हिजाब पर बवाल- जगह जगह प्रदर्शन, आंसू गैस छोड़ी-निषेधाज्ञा लगाई

कर्नाटक में हिजाब पर बवाल- जगह जगह प्रदर्शन, आंसू गैस छोड़ी-निषेधाज्ञा लगाई

नई दिल्ली। शिवमोगा जिले में चाकू से गोदकर की गई बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद लोग इलाके में जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कई स्थानों पर आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा है। उधर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे गए बजरंग दल कार्यकर्ता के शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजन श्मशान घाट ले जा रहे हैं।

सोमवार को बजरंग दल कार्यकर्ता 26 वर्षीय हर्षा की चाकू से गोदकर हत्या किए जाने के बाद लोगों में उबाल आ गया है। रविवार की रात हुई इस घटना के विरोध में सड़क पर उतरे लोग जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों द्वारा कई स्थानों पर वाहनों में तोडफोड करते हुए अपना गुस्सा उतारा गया है। पुलिस को कई स्थानों पर उपद्रवी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। उधर बीजेपी नेता बीएल संतोष ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की हत्या एंटी हिजाब प्रोटेस्ट की वजह से की गई है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी ने कहा है कि पिछले हफ्ते जब हिजाब को लेकर विवाद शुरू हुआ था उसी समय मैंने पहले ही ऐसा कुछ होने का अंदेशा जताया था। अब इस मामले को लेकर बजरंग कार्यकर्ता के रूप में एक लड़के की मौत हो गई है, इससे कांग्रेस और बीजेपी खुश हो सकती है क्योंकि उन्होंने राज्य की शांति व्यवस्था को भंग कर दिया है। उधर हर्षा के शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस द्वारा परिजनों को सौंप दिया गया था। अब परिवार के लोग हर्षा के शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जा रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top