सपा दफ्तर के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा- टावर पर चढ़े संविदा....

सपा दफ्तर के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा- टावर पर चढ़े संविदा....

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के दफ्तर के सामने उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब पेट्रोल लेकर टावर पर चढ़ा संविदा कर्मचारी अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए जान देने की धमकी देने लगा। पुलिस कर्मियों द्वारा उसे समझाने की कोशिश की गई। बाद में एसीपी कर्मचारी के बेटे के साथ लिफ्ट के सहारे ऊपर पहुंचे और किसी तरह उसे समझा बुझाकर नीचे उतारा।

बृहस्पतिवार को अलीगढ़ का रहने वाला संविदा कर्मी राजू सैनी अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री के जनता दरबार में शिकायत करने को पहुंचा था।

पत्नी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में लिखा है कि परिवहन विभाग के अधिकारी भ्रष्टाचार करने के साथ कर्मचारियों को प्रताड़ित करते हैं। दो बार उसके पति राजू सैनी से अधिकारियों द्वारा मारपीट की जा चुकी है और अधिकारी उसके पति से खटारा हो चुकी बस चलवाते हैं, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है।


आरोप लगाया गया है कि डीजल चोरी का आरोप लगाकर अधिकारियों द्वारा सैलरी से कटौती की जाती है, जिसके चलते मिलने वाली तनख्वाह से बच्चों की पढ़ाई लिखाई नहीं हो पाती है।

कई बार आईजीआरएस पर शिकायत भी की जा चुकी है, मगर कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। आज राजू सैनी समाजवादी पार्टी के दफ्तर के सामने स्थित टावर के ऊपर पेट्रोल लेकर चढ़ गया और बार-बार जान से मारने की धमकी देने लगा। इस दौरान उसकी पत्नी और बच्चे नीचे खड़े हुए थे।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन जिद पर अड़ा कर्मचारी नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ। बाद में मौके पर मंगाई गई फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक के सहारे एसीपी हजरतगंज कर्मचारी के बेटे के साथ ऊपर पहुंचे और किसी तरह संविदा कर्मी को समझा कर नीचे उतारा।

Next Story
epmty
epmty
Top