दवाई लेने जा रहे युवक पर गिरा हाईटेंशन तार- वीडियो वायरल

दवाई लेने जा रहे युवक पर गिरा हाईटेंशन तार- वीडियो वायरल

मेरठ। परिजनों के साथ महानगर के एक चिकित्सक के पास दवाई लेने जा रहे युवक के ऊपर सड़क से होते हुए गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया। करंट की चपेट में आकर सड़क पर तड़प रहे युवक को आसपास के लोगों ने लाठी-डंडों की सहायता से बिजली के तार को अलग कर मुक्त कराया। गंभीर रूप से घायल हुए युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। मेट्रो सिटी मेरठ का होना बताए जा रहे वीडियो के मुताबिक एक युवक अपने परिजनों के साथ चिकित्सक के पास दवाई लेने के लिए जा रहा था, जैसे ही वह हापुड बस अड्डा चौराहे पर पहुंचा वैसे ही ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन बिजली लाइन का तार टूट कर अचानक से उसके ऊपर आ गिरा। तार में दौड़ रहे करंट की चपेट में आया युवक सड़क पर ही गिरा हुआ बुरी तरह से तड़पने लगा। युवक के साथ मौजूद महिलाएं शोर-शराबा करते हुए आसपास के लोगों से उसे बचाने की गुहार करने लगी।

महिलाओं के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग लाठी-डंडे लेकर मौके की तरफ दौड़े और उनकी सहायता से बिजली के तार को अलग कर युवक को करंट से मुक्त किया। लेकिन उस समय तक उसकी हालत खराब हो चुकी थी। युवक को तत्काल ही अस्पताल में ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया। किसी की भी हिम्मत घटनास्थल से होकर गुजरने की नहीं हुई।

Next Story
epmty
epmty
Top