लाइन खींचते ही धड़ाम से जमीन पर गिरा हाईटेंशन टावर- दो की मौत
मेरठ। एलएंडटी कंपनी की ओर से डाली जा रही हाईटेंशन लाइन का टावर तार खींचते ही भरभराकर जमीन पर आ गिरा। टावर पर काम कर रहे आधा दर्जन कर्मचारी जब उसके नीचे दब गए तो मौके पर मची चीख-पुकार को सुनकर गांव वालों ने कर्मचारियों को बाहर निकाला। उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाए गए 2 कर्मचारियों की मौत हो गई है, जबकि 4 मजदूरों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।
बुधवार को मुंडाली थाना क्षेत्र के अजराड़ा में हाईटेंशन लाइन का निर्माण कर रही एलएंडटी कंपनी के कर्मचारी जब निर्माणाधीन टावर के ऊपर से लाइन खींच रहे थे तो अचानक निर्माणाधीन टावर भरकराकर जमीन पर आ गिरा। टावर पर काम कर रहे आधा दर्जन कर्मचारी जमीन पर गिरे टावर के नीचे दब गए।
मौके पर मची चीख-पुकार की आवाज को सुनकर गांव वाले तुरंत मौके की तरफ दौड़ पड़े। जहां टावर के नीचे दबे कर्मचारियों को सामूहिक प्रयास करते हुए ग्रामीणों ने निकाला। इसी बीच हादसे की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और एंबुलेंस की सहायता से टावर के नीचे से निकाले गये कर्मचारियों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल करने के बाद 25 वर्षीय हसरत और 24 वर्षीय अजमल पुत्र अफजल हुसैन निवासी गौरीगंज थाना राठवा मालदा पश्चिम बंगाल को मृत घोषित कर दिया। बाकी बचे चार अन्य कर्मचारियों की हालत भी फिलहाल नाजुक होना बताई जा रही है। उधर मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीओ अमित राय को ग्रामीणों ने बताया है कि एलएनटी कंपनी की ओर से स्थापित किये गये टावर के फाउंडेशन मजबूत नहीं बनाए हैं। जिसकी वजह से आज टावर गिरने की यह घटना हुई है। ग्रामीणों ने अन्य टावरों के गिरने की भी संभावना जताते हुए इनकी जांच पड़ताल कराए जाने की मांग उठाई है।