तेज रफ्तार ट्रक ने दो टैंकरों को मारी टक्कर- जिंदा जला ड्राइवर

तेज रफ्तार ट्रक ने दो टैंकरों को मारी टक्कर- जिंदा जला ड्राइवर

भीलवाड़ा। सड़क पर तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे ट्रक ने बेकाबू होने के बाद दो टैंकरों को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि धमाके के साथ तीनों ही गाड़ियों में भीषण आग लग गई। हादसे में एक ट्रक का ड्राइवर जिंदा जल गया। इस दौरान तीनों गाड़ियां जलकर राख हो गई है।

शुक्रवार को भीलवाड़ा के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के लाडपुरा चौराहे के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में सवेरे के समय चित्तौड़गढ़ की ओर से आ रहे ओवरस्पीड राख भरे ट्रक ने बेकाबू होने के बाद सीमेंट टैंकर तथा डीजल के खाली टैंकर को टक्कर मार दी।

यह हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर लगने के बाद तीनों ही गाड़ियों में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप अख्तियार कर लिया। टक्कर लगने के बाद ट्रक का गेट नहीं खुल पाया, जिसके चलते ड्राइवर अंदर ही फंसा रह गया और उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई।

स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने धूं धूं करके जल रहे ट्रक और टैंकरों में लगी आग पर पानी बरसाते हुए घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया।

तीन गाड़ियों के एक साथ जलने से हाईवे पर बड़ी संख्या में गाड़ियों का जाम लग गया। आग बुझाने के बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से आग में जलकर खाक हुई तीनों गाड़ियों को हाईवे से हटवा कर रास्ते को सुचारु किया है।

पुलिस ने डैमेज हुए ट्रक के भीतर से ड्राइवर की डेड बॉडी को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ट्रक में जिंदा जले ड्राइवर की पहचान फूलजी खेड़ा के रहने वाले 45 वर्षीय शंभू लाल धाकड़ के रूप में हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top