नाले में गिरी तेज रफ्तार सरकारी नंबर की कार- 4 लोगों की मौत
लखनऊ। सड़क पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही सरकारी नंबर की कार अनियंत्रित होकर नाले के भीतर जा गिरी। कार में उपभोक्ता फोरम के सेवानिवृत्त जज के ड्राइवर के बेटे समेत 5 लोग सवार थे, जिनमें से 4 की मौत हो गई है। गंभीर हालत के चलते एक युवक को ट्रामा सेंटर में भेजा गया है।
रविवार को राजधानी लखनऊ में आईआईएम के पास हुए सड़क हादसे में सरकारी नंबर की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। इंस्पेक्टर शेरपुर के मुताबिक उपभोक्ता फोरम के सेवानिवृत्त जज के ड्राइवर अमरनाथ यादव का बेटा संदीप अपने दोस्त अंकित श्रीवास्तव, निखिल शुक्ला और सत्यम पांडे तथा एक अन्य के साथ कार में सवार होकर कहीं जा रहा था। जैसे ही उनकी कार नरहरपुर के पास आईआईएम रोड के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर वह नाले के भीतर जा गिरी। देर रात हुए इस हादसे का रविवार की सवेरे उस समय पता चला जब आसपास के लोग मॉर्निंग वॉक के लिए सड़क पर निकले। पुलिस टीम ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों की मदद से कार सवार पांचों युवकों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। जहां संदीप, निखिल, अंकित और एक अन्य को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सत्यम का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। पुलिस ने चारों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिये है।