तेज रफ्तार कार ने टेंपो में मारी टक्कर - पांच लोगों की मौत- 6 नाजुक

तेज रफ्तार कार ने टेंपो में मारी टक्कर - पांच लोगों की मौत- 6 नाजुक

श्रावस्ती। नेशनल हाईवे- 370 पर हुए भीषण हादसे में तेज रफ्तार कार की टक्कर से टेंपो के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। घायल हुए छह लोगों को नाजुक हालत के चलते ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में इकौना थाना क्षेत्र के मोहिनीपुर तिराहे पर हुए हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार ने यात्रियों को लेकर जा रहे टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के बाद कार और टेंपो हाईवे किनारे बनी खाई में जाकर गिरे। दुर्घटना का शिकार हुए लोगों की चीख पुकार को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को इस बड़े हादसे की जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उठाकर अस्पताल भिजवाने के प्रयास शुरू किया, लेकिन पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जिनकी हालत नाजुक होना बताई जा रही है। पुलिस ने हादसे में मरे पांचो लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top