तेज रफ्तार कार ने स्कूल वैन को मारी टक्कर- ड्राइवर की हालत गंभीर

तेज रफ्तार कार ने स्कूल वैन को मारी टक्कर- ड्राइवर की हालत गंभीर

लखनऊ। तेज रफ्तार कार ने बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के समय वैन में सवार पांच बच्चे एवं ड्राइवर घायल हो गए हैं। अस्पताल में भर्ती कराए गए ड्राइवर तथा एक बच्चे की हालत गंभीर होना बताई गई है।


शुक्रवार को राजधानी के बांग्ला बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास हुए हादसे में सड़क पर फर्राटा भरती हुई तेजी के साथ दौड़ती हुई आ रही कार ने लामार्टिनियर बॉयज स्कूल के बच्चों की प्राइवेट वैन में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा होते ही भीतर बैठे बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे राहगीरों व स्थानीय लोगों ने वैन में फंसे बच्चों एवं ड्राइवर को दूसरी वैन की व्यवस्था कर अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के बाद चार बच्चों को घर भेज दिया गया है।

जबकि नौवीं कक्षा के सृजन शिखर सिंह तथा वैन ड्राइवर को गंभीर हालत के चलते ट्रामा सेंटर सेंटर रेफर किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top