नहर में समाई तेज रफ्तार कार- एसडीआरएफ ने शुरू किया रेस्क्यू

नहर में समाई तेज रफ्तार कार- एसडीआरएफ ने शुरू किया रेस्क्यू

देहरादून। काम पर जा रहे यमुना नदी पर पुल का निर्माण कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों की कार अनियंत्रित होकर शक्ति नहर के भीतर समा गई है। कार में सवार एक व्यक्ति लापता होना बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों ने रस्सी के सहारे कार सवार एक व्यक्ति को बाहर निकाल लिया है। लापता व्यक्ति और कार की तलाश में कोतवाली पुलिस एसडीआरएफ के सहयोग से सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है।

शनिवार को भीमा वाला गांव में यमुना नदी पर बनाए जा रहे पुल का निर्माण कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी हरियाणा के यमुनानगर निवासी जसविंदर सैनी और उत्तर प्रदेश के समस्तीपुर निवासी राशिद कार में सवार होकर अपने काम पर जा रहे थे। भीमा वाला गांव के निकट पहुंचते ही उनकी कार अनियंत्रित हो गई और वह शक्ति नहर के भीतर समा गई।

हादसा होते ही मौके पर आसपास के लोग पहुंच गए। जसविंदर को स्थानीय लोगों ने रस्सी के सहारे नहर से बाहर निकाल लिया, लेकिन राशिद का कुछ पता नहीं चल सका है। मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ की सहायता से नहर में समाई कार और लापता राशिद की तलाश में रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top