हाईकोर्ट ने सीएम की याचिका पर सुनवाई 24 जून तक टाली
कोलकाता। कोलकाता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नंदीग्राम सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से हार को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई 24 जून तक के लिए स्थगित कर दी।
न्यायमूर्ति कौशिक चंद्रा ने शुक्रवार सुबह मामले को स्वीकृति देने के तुरंत बाद इसकी सुनवाई 24 जून यानी गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम विधानसभा सीट के लिए मतगणना में कदाचार का आरोप लगाते हुए उच्च न्यायालय के समक्ष याचिका दायर की है। इस चुनाव में कभी उनके शिष्य रहे शुभेंदु अधिकारी ने उन्हें 1,965 मतों से हराया था।
याचिका में दावा किया गया है कि चुनाव आयोग के अधिकारी एवं नंदीग्राम के लिए मतगणना के प्रभारी ने शुरुआत में सुश्री बनर्जी को दो मई को विजेता घोषित किया था, लेकिन उसी दिन कुछ ही घंटों बाद परिणाम श्री अधिकारी के पक्ष में आ गया।
तृणमूल कांग्रेस ने मतों की पुनर्गणना की मांग की थी लेकिन निर्वाचन अधिकारी ने अपील को ठुकरा दिया था।
वार्ता