अरेस्ट किये हलाला ऑपरेटरों से हीरोइन समेत लाखों की नगदी एवं डॉलर..

अरेस्ट किये हलाला ऑपरेटरों से हीरोइन समेत लाखों की नगदी एवं डॉलर..

अमृतसर। नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो हवाला ऑपरेटरों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में हीरोइन, नगदी एवं डॉलर बरामद किए हैं।

सोमवार को पंजाब पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए अमृतसर ग्रामीण क्षेत्र के सुखजीत सिंह और रणवीर सिंह को गिरफ्तार किया है।

हलाला ऑपरेटर बताएं जा रहे दोनों आरोपियों से पुलिस ने 561 ग्राम हीरोइन के साथ 17 लाख 70000 रुपए की नगदी तथा 4000 डॉलर बरामद किए हैं ।

डीजीपी गौरव यादव की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि अमृतसर और उसके आसपास के इलाके में नशे की तस्करी के लिए हवाला के माध्यम से धन का लेनदेन किया जा रहा है।

छापामार कार्यवाही करने पहुंची पुलिस ने 561 ग्राम हीरोइन जब्त की। जांच के दौरान सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी केवल नशे का तस्करों को वित्तीय सहायता ही प्रदान नहीं कर रहे थे बल्कि हवाला के जरिए लेनदेन को छुपाने का प्रयास भी किया जा रहा था।

Next Story
epmty
epmty
Top