इधर परिवार गया था मौत में शामिल होने- उधर चोरों ने कर दिया कीमती...

इधर परिवार गया था मौत में शामिल होने- उधर चोरों ने कर दिया कीमती...

बुलंदशहर। बड़े भाई का आकस्मिक निधन होने की वजह से परिवार समेत गए डॉक्टर दंपति के बंद मकान में घुसे चोरों ने कीमती सामान पर हाथ साफ किया और फरार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे सीओ ने घटना स्थल की छानबीन की। सीसीटीवी की मदद से पुलिस चोरों तक पहुंचने के प्रयास कर रही है।

बुलंदशहर के स्याना थाना क्षेत्र के कस्बा बुगरासी में रहने वाले चिकित्सक डॉक्टर राम आर्य के बड़े भाई का 13 दिसंबर को आकस्मिक निधन हो गया था। जिसके चलते डॉक्टर परिवार समेत बुलंदशहर गए हुए थे।

परिवार जब वहां से लौटकर वापस आया तो घर के अंदर का नजारा देखते ही उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई, क्योंकि घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ और अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। अंदर की अलमारी और कमरे के दरवाजे भी खुले हुए मिले।

घटना के संबंध में तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल की।

क्षेत्राधिकारी दिलीप सिंह ने बताया है कि डॉक्टर के मकान में चोरी करके फरार हुए बदमाशों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top