लो कर लो बात- करनी थी पैर की सर्जरी- डाक्टरों ने कर दी प्राइवेट....

ठाणे। पैर की सर्जरी करने की बजाय डॉक्टरों द्वारा 9 साल के बच्चे के प्राइवेट पार्ट की सर्जरी किए जाने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। परिजनों की शिकायत के बाद शहर के लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर उठाए गए इस मुद्दे को लेकर अब ऑपरेशन में गड़बड़ी करने वाले जिम्मेदार डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
दरअसल महाराष्ट्र के ठाणे जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव सरावली के रहने वाले 9 वर्षीय बच्चे को पिछले महीने दोस्तों के साथ खेलते समय पैर में चोट लग गई थी। दिहाड़ी पर मजदूर के तौर पर काम करने वाले पिता के नौ वर्षीय बेटे को घरेलू कार्य करने वाली मां इलाज के लिए नियमित रूप से अस्पताल ले जाती थी क्योंकि उसके घाव के पास संक्रमण हो गया था। इसके बाद परिवार के लोगों ने बच्चों को 15 जून को अस्पताल में भर्ती कराया था। परिवार के मुताबिक स्वप्निल नामक डॉक्टर ने 9 साल के बच्चे का ऑपरेशन किया था।
बच्चे की मां ने बताया है कि जब डॉक्टर उसके बेटे को ऑपरेशन थिएटर से बाहर लेकर आए तो बेटे ने बताया कि डॉक्टर ने पैर की बजाय उसके प्राइवेट पार्ट का ऑपरेशन किया है। जब डॉक्टर से इस बाबत जानकारी की गई तो वह जल्दबाजी में बच्चे को तुरंत दोबारा से ऑपरेशन थिएटर में ले गया और बच्चे के पैर का ऑपरेशन कर दिया। जब परिवार ने डॉक्टर से पूछा तो उसने कहा कि बच्चा ठीक हो जाएगा। लेकिन परिवार के लोगों ने बच्चे को उस समय तक घर ले जाने से इनकार कर दिया जब तक अस्पताल ने उन्हें यह बात लिखित में नहीं दी कि उनके बच्चे को कुछ नहीं होगा।
इस बीच परिवार की शिकायत के बाद शहर के कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को जोर-जोर से उठाते हुए कथित ऑपरेशन में गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
उधर जिला स्वास्थ्य अस्पताल के अधिकारी गजेंद्र पवार ने कहा है कि पैर में चोट लगने के अलावा बच्चों को फाइमोसिस की समस्या थी, जिसके कारण हमने उसके प्राइवेट पार्ट का ऑपरेशन किया है। जब उनसे पूछा गया कि परिवार ने शिकायत की है कि ऑपरेशन से पहले उन्हें इस बाबत कुछ नहीं बताया गया तो पवार ने कहा कि कई बार मरीज के अलग-अलग रिश्तेदार अस्पताल में रहते हैं। हो सकता है कि बताएं जाने पर उनकी समझ में नहीं आया हो? लेकिन क्योंकि परिवार ने इस मामले की शिकायत की है तो इसलिए सिविल सर्जन की टीम इस मामले की जांच करेगी।