हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार, 11 मंत्री हुए शामिल

हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार, 11 मंत्री हुए शामिल

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल का पहली बार विस्तार करते हुए इसमें 11 मंत्रियों को शामिल या गया।

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजभवन के अशोक उद्यान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सभी 11 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सबसे पहले राज्यपाल ने प्रोफेसर स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर के पद की शपथ दिलाई। वहीं मंत्री के रूप में राधाकृष्ण किशोर ने सबसे पहले मंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद दीपक बिरूआ, चमरा सिंडा, संजय प्रसाद यादव, रामदास सोरेन, इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, दीपिका पांडेय सिंह, योगेंद्र प्रसाद, सुदिव्य कुमार और शिल्पी नेहा तिर्की ने मंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ ली।

मंत्रिमंडल में पांच पांच नए चेहरेनए चेहरें झामुमो के चमरा लिंडा, सुदिव्य कुमार और योगेंद्र प्रसाद, कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की और राजद के गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव को पहली बार मंत्री बनने का अवसर मिला। इस मंत्रिमंडल में झामुमो के छह, कांग्रेस के चार और राजद के एक विधायक को जगह मिली है।

Next Story
epmty
epmty
Top