हेमंत सरकार ने मारा मोर्चा- फ्लोर टेस्ट में हुई पास- पक्ष में पड़े 45 वोट
रांची। जमीन घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाले हेमंत सोरेन की सरकार ने सदन में फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है। पक्ष में जहां 45 वोट पड़े हैं, वहीं सरकार के विपक्ष में कोई वोट नहीं पड़ा है। गिनती के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक सदन में हंगामा करते हुए वॉक आउट कर गए हैं।
सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने सदन में फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है। सदन के भीतर मोर्चा मारने वाली हेमंत सरकार के पक्ष में जहां 45 वोट पड़े हैं, वहीं विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा है।
सदन में जिस समय सरकार के पक्ष और विपक्ष में पड़े मतों की गिनती चल रही थी तो उसी दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक हंगामा करते हुए सदन से वॉक आउट करते हुए बाहर चले गए हैं। सदन में सरकार के बहुमत को लेकर हो रही चर्चा के दौरान जैसे ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोलने को खड़े हुए तो उसी समय भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
मुख्यमंत्री ने हंगामा करते हुए बवाल काट रहे भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को बातों ही बातों में अपने लपेटे में लेते हुए कहा कि मुझे सदन में दोबारा से देखकर विपक्ष को कैसा लग रहा होगा मैं निश्चित रूप से उनकी मनोदशा को समझ सकता हूं। उन्होंने कटाक्ष किया कि सदन में इस समय विपक्ष के जितने भी विधायक दिखाई दे रहे हैं उनमें से आधे भी अगर अगली अगली बार सदन में दिखाई दे जाते हैं तो वह अपने आप में एक बहुत बड़ी बात होगी। मुख्यमंत्री ने 5 महीने तक सरकार चलाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को मुबारकबाद दी है।