चमत्कार को नमस्कार-पीएम मोदी के निकलते ही चकाचक हो गई सड़क

चमत्कार को नमस्कार-पीएम मोदी के निकलते ही चकाचक हो गई सड़क

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेगा रोड शो के दौरान बरसाए गए फूल एवं झंडों, बैनर, पोस्टर से अटी पड़ी हुई सड़क पीएम के गुजरने के कुछ घंटे बाद ही एकदम चकाचक हो गई। क्योंकि बीजेपी हाई कमान की ओर से कार्य कर्ताओं को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था कि मेगा रोड शो के बाद सड़क को पहले की तरह साफ कर दिया जाए।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के सबसे साफ शहर के तमगे से विभूषित इंदौर में भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोटो का इंतजाम करने के लिए मेगा रोड शो निकालने के लिए पहुंचे थे।

मंगलवार की देर रात प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके समर्थकों का सैलाब भी मेगा रोड शो में शामिल होकर सड़क पर निकला था। प्रधानमंत्री के स्वागत एवं भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में शहर को बैनर, पोस्टर एवं झंडों से पूरी तरह से पाट दिया गया था। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रोड शो के दौरान गुजरते समय फूल भी बरसाए गए थे।

आमतौर पर नेताओं के रोड शो के बाद सड़कों को ऐसे ही गंदगी से अटा छोड़ दिए जाने की परिपाटी को खत्म करने के लिए भाजपा हाईकमान द्वारा कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई थी कि मेगा रोड शो के बाद प्रधानमंत्री के रूट को पहले की तरह साफ सुथरा कर दिया जाए।

भाजपा हाई कमान के इस निर्देश को अमली जामा पहनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी के रोड शो के तुरंत बाद सड़क की सफाई करने में जुट गए। कुछ ही घंटे के भीतर सड़क को पहले की तरह साफ सुथरा और चकाचक कर दिया गया।

यानी सड़क पर कहीं भी एक तिनका तक नहीं था। सोशल मीडिया पर इंदौर की तस्वीर आज बुधवार को खूब वायरल हो रही है। लोग मिसाल दे रहे हैं और देश के अन्य लोगों को भी इस बात की नसीहत दे रहे हैं कि वह भी अपने शहर को साफ सुथरा रखें। जिससे आपके शहर को भी साफ सफाई के मामले में खिताब हासिल हो सके।

Next Story
epmty
epmty
Top