झमाझम बारिश ने किये सड़कों पर नाव चलाने के हालात- दुकानों मकान में...

झमाझम बारिश ने किये सड़कों पर नाव चलाने के हालात- दुकानों मकान में...

खतौली। नगर पालिका परिषद का निजाम बदलने के बाद भी शहरवासियों को थोड़ी सी ही बारिश में हो जाने वाले जलभराव से मुक्ति नहीं मिल पाई है। मानसून की बारिश के पानी को जब नालों के जरिए निकलने का मौका नहीं मिल सका तो सड़कों पर भरे पानी से नाव चलाने के हालात बन गए।

सोमवार को हुई मानसूनी बारिश ने नगर पालिका की ओर से नाले साफ कराने के दावों की पोल खोलकर सभी के सामने रख दी है। शहर के जानसठ रोड तिराहा, किदवई रोड बिददीबाडा, सैनी नगर, रेलवे रोड, जीटी रोड और चर्च के सामने आदि स्थानों पर चारों तरफ पानी ही पानी हो गया।

रेलवे रोड सहित कई स्थानों पर तो ऐसे हालात बने कि बरसात के पानी ने नालों से बाहर निकलकर सड़क के माध्यम से आसपास के लोगों के मकान एवं दुकानों में अपना डेरा जमा लिया। रेलवे रोड पर अनेक दुकानदारों की दुकानों में पानी घुसने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।

शहर में जीटी रोड समेत रेलवे रोड तथा कई अन्य स्थानों पर ऐसे हालात बने कि वहां पर नाव चलाने के स्थिति उत्पन्न हो गई। सवेरे के समय स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं भी सड़कों पर भर पानी की वजह से अपने विद्यालय नहीं पहुंच सके।

खतौली में पहली बार जल भराव की स्थिति नहीं बनी है, बल्कि जब भी शहर में बारिश होती है तो सड़कों पर जल भराव हो जाता है। हर 5 साल में होने वाले लोकसभा, विधानसभा एवं नगर पालिका परिषद के चुनाव में लोगों को उम्मीद रहती है कि शायद इस मर्तबा उन्हें जलभराव उसे मुक्ति मिल जाए, लेकिन शहर वासियों के लिए जल भराव होना शायद उनकी किस्मत में ही लिखा है।

epmty
epmty
Top