अगले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार
हैदराबाद। आन्ध्र प्रदेश के रायलसीमा में कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान ने शनिवार को यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि यनम और आन्ध्र प्रदेश के उत्तर तटीय स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। इसी दौरान रायलसीमा और आन्ध्र प्रदेश के दक्षिण तटीय इलाकों में भी हल्की बौछार पड़ने का अनुमान है।
बुलेटिन के मुताबिक अगले पांच दिनों में रायलसीमा और आन्ध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र और यानम और तेलंगाना के अधिकतर स्थानों पर हल्की बारिश या बौछार पड़ने के आसार हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कुछ स्थानों पर वर्षा हुई। मौसम विज्ञान ने कहा कि शुक्रवार और शनिवार की रात को हैदराबाद और मेडक का न्यूनतम तापमान क्रमश: 21.8 डिग्री सेल्सियस और 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty